महाराष्ट्र के 14 जिलों में 100 फीसदी क्षमता से खुलेंगे रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना नियमों को ढील देते हुए , रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल को 100 प्रतिशत खोलने का आदेश दे दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना केस में  निरंतर गिरावट देखते हुए मुंबई के 14 जिलों में रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल खोलने की परमिशन दे दी है। और  सरकार ने सूचित किया है कि जहां 90 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण हुआ है , वही के जिलों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थल, ड्रामा थिएटर (नाट्यगृह), पर्यटन स्थल, मनोरंजन पार्क आदि को 100 प्रतिशत खोलने का आदेश जारी किया है।