केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड की नीतियों के विरोध में रेलवे कर्मचारी आज निकालेंगे मशाल जुलूस

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन देहरादून शाखा आज लंबित मांगों को लेकर केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड की नीतियों के विरोध में मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

यूनियन के शाखा सचिव राजेंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि सहायक मंडल मंत्री उग्रसेन सिंह की अध्यक्षता में 30 नवंबर को सभी कर्मचारी यूनियन कार्यालय में एकत्रित होंगे। वहां से शाम साढ़े पांच बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यूनियन की मांग है कि एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाए।
रेलवे में 2.50 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरा जाए। पद रिक्त होने के कारण वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों से ही निर्धारित घंटों से अधिक काम लिया जा रहा है। रनिंग व अन्य कर्मचारियों के भत्तों में रेलवे बोर्ड की ओर से कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। इन तमाम मांगों को लेकर रेल कर्मचारियों में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।