कंप्लान के बाद अब हॉरलिक्स भी बिकने को तैयार, नेस्ले या यूनीलिवर में किसी एक की झोली में जा सकता है ब्रांड : रिपोर्ट

 दिल्ली ।जीएसके के हॉरलिक्स ब्रांड को खरीदने की होड़ अब खत्म होती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी (जीएसके) अपने घरेलू हॉरलिक्स ब्रांड को यूनिलीवर को बेचने की तैयारी में है और यह ब्रांड यूनिलीवर या नेस्ले में से किसी एक की झोली में जा सकता है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हॉरलिक्स और बूस्ट ब्रांड की बिक्री से जीएसके को इस डील से 4 अरब डॉलर से अधिक की रकम मिलने की उम्मीद है। जीएसके कंज्यूमर हैल्थकेयर लिमिटेड में जीएसके की 72.5 फीसद हिस्सेदारी है। अंग्रेजी अखबार में छपी खबरों के मुताबिक जीएसके भारत में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए यूनिलीवर के साथ विशेष तौर पर बातचीत कर रही है। जीएसके के लिए भारत, उभरते बाजारों में बेहद अहम है।

वहीं एक अन्य अखबार के मुताबिक नेस्ले हॉरलिक्स और जीएसके कंज्यूमर हैल्थकेयर एसेट्स को खरीदने की तैयारी में है। हालांकि वह इसे अपने इंडिया बिजनेस के साथ मिलाने को लेकर तैयार नहीं है। अगर दोनों कंपनियों में से कोई एक यह डील करने में कामयाब होती है तो इसका मतलब होगा कि कोका कोला इस दौड़ से बाहर हो जाएगी। गौरतलब है कि अमेरिका में बिजनेस सुस्त पड़ने की वजह से कोका कोला उभरते बाजारों में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिशों में लगा हुआ है।

हॉरलिक्स भारत के हैल्थ ड्रिंक्स मार्केट में बेहद लोकप्रिय ब्रांड है। हालांकि अब शहरी उपभोक्ता अन्य नैचुलर प्रॉडक्ट्स का रुख कर रहे हैं।

पिछले महीने क्राफ्ट हेंज ने अपने पॉपुलर हैल्थ ड्रिंक ब्रांड कंप्लैन और ग्लूकॉन डी समेत कुछ अन्य ब्रांड्स को भारतीय कंपनी जाइडस को बेचने की घोषणा कर चुकी है। नेस्ले इंडिया ने फिलहाल इस डील पर कुछ भी कहने से इनकार किया है वहीं यूनीलिवर की तरफ से भी इस खबर पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।