जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में जमकर पड़े वोट

रियासत में पंचायत चुनाव 2018 के चौथे चरण के लिए मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुए। इसके लिए राज्य में 2618 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए थे। इनमें कश्मीर संभाग में 639 और जम्मू संभाग में 1979 पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान हुआ।

जम्मू संभाग में दोपहर 12:00 बजे तक जम्मू में 58.5% डोडा में 50.6% , कठुआ में 61.5%, किश्तवाड़ में 62.7%, राजोरी में 57.6%, रामबन में 64.6 %, पुंछ में 63% और उधमपुर में 52% वोटिंग हुई है। उधर कश्मीर संभाग में 12 बजे तक कुपवाड़ा में 43.4%, बांदीपोरा में 18%, बारामुला में 50.6%, बड़गाम में 37.3%, पुलवामा में 0.6%, कुलगाम में 9.4% और अनंतनाग में 4.7% वोटंग हुई है।

जम्मू संभाग में सुबह 10 बजे तक जम्मू में 18.3% डोडा में 21.7% , कठुआ में 26%, किश्तवाड़ में 26.8%, राजोरी में 23.2%, रामबन में 22.8 %, पुंछ में 26.1% और उधमपुर में 19.3% वोटिंग हुई है। उधर कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा में 16.4%, बांदीपोरा में 3.2%, बारामुला में 26.8, बड़गाम में 29.1%, पुलवामा में 0.6%, कुलगाम में 3.7% और अनंतनाग में 2.6% वोटंग हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के अनुसार चौथे चरण में 777 मतदान केंद्रों अतिसंवेदनशील वर्गीकृत थे, जिसमें कश्मीर संभाग में 571 और जम्मू संभाग में 206 शामिल हैं। इस चरण में 339 सरपंच हलका 5470 उम्मीदवार और पंच के लिए 1749 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

इस चरण में जम्मू संभाग के जम्मू जिले समेत के कुल सात जिलों में सरपंच हलकों और पंच सीटों के लिए वोट पड़े। इनमें डोडा, कठुआ, किश्तवाड़, राजोरी, रामबन और उधमपुर शामिल हैं। कश्मीर में कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामुला, बड़गाम, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग में चुनाव हुआ। तीसरे चरण के चुनाव में हिंसा को देखते हुए चौथे चरण में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए थे।