दिल्ली में एक सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर दिल्ली के तीमरपुर में एक ऑटोरिक्शा ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एक 8 साल के लड़के की मौत हो गई और एक लड़की घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि स्कूल के बच्चों को ले जाने वाली मारुति ईको वैन बच्चों को गाड़ी में बैठा रही थी, इस दौरान सामान लादे एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
लड़की को सिविल लाइंस में सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, पुलिस के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उस समय वैन में 10 और बच्चे मौजूद थे।