गुरुग्राम : बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े गैस एजेंसी मैनेजर से 37 लाख रुपये लूटे

गुरुग्राम साउथ सिटी के शिक्षांतर स्कूल के सामने घात लगाकर बैठे हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े उर्वसी गैस एजेंसी के मैनेजर से 37 लाख रुपये लूट लिए। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। उस वक्त एजेंसी मैनेजर सुशील एजेंसी मालिक महेंद्र सिंह के घर से तीन दिन की कलेक्शन राशि मिलान कराने के बाद बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस संबंध में महेंद्र सिंह की शिकायत पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तीन दिन से बैंक बंद होने की वजह से एजेंसी पर कलेक्शन का 37 लाख रुपया जमा हो गया था। सोमवार की सुबह बैंक खुलने पर उन्होंने एजेंसी मैनेजर को बुलाकर यह पैसा बैंक में जमा कराने के लिए कहा था। लेकिन जैसे ही एजेंसी मैनेजर सुशील और वाहन चालक किशोरी उनके घर से आगे बढ़े, साउथ सिटी प्रथम के शिक्षांतर स्कूल के सामने घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनसे कैश लूट लिया और मौके पर पहुंचे एक तीसरे बदमाश की बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

बदमाशों के वहां से भागते ही एजेंसी मैनेजर ने एजेंसी मालिक महेंद्र सिंह और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।