नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर आए दिन होने वाले हादसों को रोकने की कवायद तेज हो गई

राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज पर आए दिन होने वाले हादसों को रोकने की कवायद तेज हो गई है। ब्रिज का बाकी बचा कार्य पूरा करने के लिए इसे रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद करने की तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग ने इसलिए ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य विभागों से अनुमति मांगी है।

पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सिग्नेचर ब्रिज का मुख्य आकर्षण 154 मीटर ऊंचाई वाला पिलर है। इसके अंतिम 22 मीटर के सेगमेंट पर काम बाकी है। साथ ही लिफ्ट लगाने का काम भी होना है। इन दोनों कामों को रात के समय किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक व अन्य विभागों से मंजूरी मिलने के साथ ही विभाग विकास कार्य शुरू कर देगा। बता दें कि, 154 मीटर में से 132 मीटर ऊंचाई तक का काम पूरा हो गया है जबकि 22 मीटर पर काम चल रहा है।

एक सप्ताह में तीन लोग गंवा चुके हैं जान

बीते एक सप्ताह में हुए हादसों के बाद से दिल्ली सरकार सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की सोच रही थी। बीते दिनों स्टंट करने के चक्कर में दो युवकों की मौत सिग्नेचर ब्रिज पर हुई थी। शनिवार को भी तेज रफ्तार के चलते ब्रिज पर एक युवक की मौत हो गई थी। इससे पहले देर रात किन्नरों ने सिग्नेचर ब्रिज पर जमकर अभद्रता की थी।

200 से अधिक लोगों के चालान काटे

सिग्नेचर ब्रिज पर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को 200 से अधिक लोगों के चालान काटे। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट वाले वाहन के थे। इसके अलावा गलत तरीके से पार्किंग, वन वे, तीन लोगों को बैठाकर गाड़ी चलाने, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने सहित अन्य मामलों में चालान काटे गए। 21 वाहनों को क्रेन उठाकर ले गई।