सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर के नाहन श्री रेणुका जी मार्ग पर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। मीनू कोच की बस श्री रेणुका जी से नाहन की ओर आ रही। अचानक जलाल पुल के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस थाना श्री रेणुका जी व 108 एंबुलेंस के द्वारा घायलों को श्री रेणुका जी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रोहित मालपानी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक चार लोगों की मौक हो चुकी है, जबकि 25 घायलों को नाहन और श्री रेणुका जी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बस हादसे के दो घायलों ने नाहन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। श्री रेणुका जी से अभी तक 20 घायलों को नाहन पहुंचाया गया है । गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करने की तैयारी चल रही है।
वहीं, शिमला के जुन्गा से दिल्ली लौट रही पर्यटक बस के शिमला-सोलन की सीमा पर खाई में गिर जाने से 18 पर्यटक घायल हो गए। इसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।