रोहतास में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हमला

बिहार के रोहतास में हाईस्कूल मैदान में करगहर महोत्सव के दौरान भोजपुरी के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके। पवन सिंह ने जैसे ही गीत गाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। कई पत्थर उनकी पीठ पर लगी, उन्हें काफी चोट आई।

पत्थरबाजी के दौरान दो दर्जन से अधिक श्रोता भी घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। पत्थरबाजी के दौरान पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की थी, जब मंच से यह प्रसारण किया गया कि आप ड्रोन कैमरे की नजर में हैं और किसी भी हरकत पर पुलिस की पैनी नजर है, तब कुछ मामला शांत हुआ लेकिन जैसे ही ड्रोन असामाजिक तत्वों से दूर होता फिर पत्थरबाजी शुरू हो जाती।

अफरातफरी के माहौल में भी पत्थर से बचने के लिए लोग कुर्सियों को सिर पर रख कलाकारों का गीत सुन रहे थे। स्थिति को भांप पवन सिंह दो-तीन गानों के बाद कार्यक्रम छोड़कर चले गए। कार्यक्रम के दौरान कई कुर्सियां तोड़ दी गईं। बगल में स्थित विद्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।