उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मुकेरी बाजार में मंगलवार शाम और बुधवार शाम हुए बवाल के बाद तनाव बरकरार है। लगातार दो बड़ी घटनाओं के मद्देनदर प्रशासन अलर्ट मोड में है। क्षेत्र में फोर्स अभी तैनात है। गुरुवार को संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी जारी रही।
दो दिनों से नगर के मुकेरी बाजार समेत अन्य इलाकों में चल रहा दो समुदायों के बीच संघर्ष तीसरे दिन थम गया। हालांकि पूरे दिन तनाव की स्थिति बनी रही। तनाव को देखते हुए नगर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। बवाल के डर से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। एहतियात के तौर पर पूरे नगर के चौराहों पर फोर्स तैनात रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नगर में भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बवाल को देखते हुए अधिकांश स्कूल भी बंद रहे।
बता दें कि 20 नवंबर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद की जन जागरण जुलूस के दौरान गुरहट्टी चौराहे पर झालर में झंडा छू जाने से दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर पथराव होने लगा था। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई थी। दूसरे दिन बुधवार को भी वारावफात के त्योहार पर भी किसी ने पथराव कर दिया जिससे माहौल पूरी तरह से फिर बिगड़ गया था। पूरे शहर में मारपीट व पथराव होने लगा। 22 से अधिक बाइके तोड़ दी गई।
एटीएम को भी नुकसान पहुंचाया गया। बवाल की खबर लगते ही हर गली मोहल्ले में लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे। दो दिनों तक मचे बवाल के बाद तीसरे दिन गुुरुवार को स्थिति सामान्य रही। छोटी मोटी नोकझोंक को छोड़ दी जाए तो कही बड़ा बवाल होने की सूचना नहीं मिला। प्रशासन की सख्ती के चलते लोग शांत हो गए।
बवाल देखते हुए मुकेरी बाजार, गुरहटटी चौराहा सरैया, रतनगंज, गनेशगंज, त्रिमुहानी, घंटाघर, डंकीनगंज, मकरी खोह, वासलीगंज, संगमोहाल आदि स्थानों के अधिकांश दुकानदारों ने अपनी अपनी बंद रखीं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। नगर के सारे स्कूल बंद रहे। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि स्थिति सामान्य है, कही पर किसी प्रकार की बवाल होने की सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
प्रशासन के साथ शहर में निकाला शांति एकता जुलूस
विगत दो दिनों से शहर में कुछ उपद्रवियों द्वारा किए गए बवाल को गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर नगर में अमन-शांति बनाए रखने के लिए समझौता कराया गया। कटरा कोतवाली में डीएम अनुराग पटेल व एसपी शालिनी ने दोनों पक्ष के समुदाय के लोगों के अलावा अन्य वर्ग के प्रबुद्घ नागरिकों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया।
तत्पश्चात डीएम के साथ हिंदू-मुस्लिम के साथ ही अन्य समुदाय के बड़ी संख्या में लोग पूरे नगर में शांति एकता का जुलूस निकालकर भ्रमण किया तथा मिर्जापुर की अमन व संस्कृति को बनाए रखने की अपील की। गुरुवार को शाम पांच बजे निकली शांति एकता जुलूस नगर क्षेत्र के कटरा कोतवाली से निकलकर इमरती रोड, गुड़हट्टी बाजार, मुकेरी बाजार, पान दरीबा, लालडिग्गी, गणेशगंज सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: कटरा कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। उपस्थित प्रबुद्घ लोगों को डीएम व एसपी ने आश्वस्त किया कि वे प्रशासन के साथ हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब भी किसी वक्त बुलाएंगे मिर्जापुर की गंगा-जमुनी संस्कृति के अमन-शांति के लिए वह उपस्थित रहेंगे। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि बड़े-बुजुर्ग अपने-अपने बच्चों को समझाएं कि वह किसी के बहकावे में न आएं। कहा कि शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, उन लोगों के विरूद्घ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक शालिनी ने कहा कि मिर्जापुर की संस्कृति के माहौल बिगाड़ने वालों की मंशा पूरी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया, व्हाट्स-एप चलाने वालों को आगाह किया कि जो लोग अनायास झूठी खबरें फैलाकर लोगों को भड़का रहे हैं, उनका मोबाइल नंबर व नाम चिह्नित कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बवाल करने वाले 14 आरोपी 14 दिन के लिए गए जेल
विहिप के जुलूस एवं वारावफात के दौरान हुए बवाल के आरोप में कटरा एवं शहर कोतवाली पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह के कोर्ट में पेश किया। जहां उन्होंने सभी आरोपियों को 14 दिन पांच दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 20 नवंबर 2018 को मंगलवार की दोपहर तीन बजे गुरहटटी चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद की जन जागरण यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच मारपीट व पथराव हो गया था। घटना को लेकर काफी बवाल मचा था। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने बवाल कर रहे हनीफ खां पुत्र गनी खा, निवासी मकरी खोह, पिंटू खां पुत्र शाह मोहम्मद, मकरी खोह, साहब आलम पुत्र स्व. नूर आलम निवासी मकरी खोह, मोसीम राईन पुत्र स्व. मो. अलीम हयात नगर कटरा कोतवाली, शहनाज राईन पुत्र इम्तियाज निवासी देवपुरवा, अजीम अंसारी पुत्र हफीज निवासी लालडिग्गी को गिरफ्तार कर लिया। विहिप की तहरीर के आधार पर 21 नामजद व सौ अज्ञात के विरुद्घ मामला पंजीकृत कर अन्य की तलाश की जा रही है।
इसी प्रकार 21 नवंबर को ढाई बजे वारावफात त्योहार में मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुलूस निकाला जा रहा था। दोपहर करीब चार बजे अचानक लोगों ने पथराव कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। रतनगंज व गनेशगंज में कुछ लोगों ने देर रात बवाल करना शुरू कर दिया। जिसमें अशफाक अली पुत्र विसमिल्लाह अली, रवि भूषण श्रीवास्तव पुत्र तारा प्रसाद, प्रांजल श्रीवास्तव पुत्र रविभूषण, अशफाक पुत्र अनवर अली निवासी रतनगंज कटरा कोतवाली व निखिल कुमार पुत्र अनिल कुमार, मुकेश गुप्ता, अश्वनी कुमार गुप्ता और मोनू गुप्ता पुत्रगण विजय कुमार निवासी सब्जी मंडी गनेशगंज कटरा के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को पकड़कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने गुरुवार को पेश किया। जहां मजिस्ट्रेट ने सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।