दुष्‍यंत चौटाला ने लगाया कद्दावर नेताओं पर दांव, थमाई जींद रैली की बागडोर

चंडीगढ़। अलग सियासी पार्टी बनाने जा रहे सांसद दुष्यंत चौटाला ने पुराने और कद्दावर नेताओं पर भरोसा दिखाया है। उन्‍होंने 9 दिसंबर को जींद में होनेवाली रैली में दमखम दिखाने के लिए इनेलो से निकले कद्दावर नेताओं पर दांव खेला है। रैली में भीड़ जुटाने के लिए सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्तियों की कड़ी में आठ जिलों की कमान धुरंधरों को सौंपी गई।

पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को जिला गुरुग्राम का प्रभारी बनाया गया है। मोहम्मद इलियास 2009 में पुन्हाना और 1999 में फिरोजपुर-झिरका से विधायक रह चुके हैं। चौटाला सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद इलियास 1991 में नूंह से विधायक रहे और भजनलाल सरकार में भी मंत्री रहे। पूर्व विधायक रहे सूरजभान काजल को जींद का प्रभारी बनाया गया है। हिसार व जींद जिले की कमान खुद दुष्यंत ने अपने हाथों में रखी है, लेकिन काजल उनका सहयोग करेंगे।

इनेलो के जिला प्रधान रहे बदरूद्दीन को मेवात व पलवल जिलों का प्रभारी बनाया गया है। महेंद्रगढ़ के दो बार जिलाध्यक्ष रहे व रैली के महेंद्रगढ़ प्रभारी सत्यवीर सिंह नौताना की मदद के लिए महेश चौहान को साथ लगाया गया है। इनेलो के जिला प्रधान रहे राकेश जाखड़ को झज्जर का प्रभारी बनाया गया है। राकेश दादरी से इनेलो विधायक राजदीप सिंह फौगाट के साथ जिम्मेदारी संभालेंगे।

आज जीटी रोड बेल्ट नापेंगे दुष्यंत

रैली को लेकर हिसार के सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला पूरे प्रदेश को नापने में लगे हैं। शनिवार को दुष्यंत चौटाला जीटी रोड बेल्ट के जिलों में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे। इस दौरान कई बड़े चेहरे उनके साथ आ सकते हैं। शाम को दुष्यंत चंडीगढ़ में सर्मथकों की मीटिंग लेकर रैली की तैयारियों पर मंत्रणा करेंगे।