जौनपुर। देहरादून से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह जौनपुर में पलटने से बच गई। यहां के शाहगंज में रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी टूटी मिली है। इससे पहले ही ट्रेन को रोका गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पटरी मरम्मत का काम करीब एक घंटा तक चला, इसके कारण यहां पर सभी ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया।
वाराणसी फैजाबाद रेल मार्ग पर जौनपुर के शाहगंज से बेलवाई स्टेशन के बीच गोडि़ला फाटक के पास आज सुबह रेल पटरी टूटी मिली। यहां पर गेटमैन चंद्रशेखर की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टल गया। पटरी टूटी होने के कारण आनन-फानन में देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस को शाहगंज में रोका गया। ट्रेन बेलवाई स्टेशन से आगे के लिए रवाना हो चुकी थी। इसके बाद रेल महकमा पटरी मरम्मत के काम में जुटा। इससे पहले भी दो बार शाहगंज स्टेशन व चिरैया मोड़ गेट के पास रेल पटरी टूटी मिल चुकी है। पटरी की मरम्मत का काम करीब एक घंटा तक चला। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।