लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की 18 व 19 जून को हुई द्वितीय पाली की जिस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था, वह अब 25 व 26 अक्टूबर को होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीख निर्धारित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि ऑफलाइन लिखित परीक्षा 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्रों में हुई थी। इलाहाबाद व एटा में पहली पाली में दूसरी पाली के लिए आवंटित प्रश्नपत्र बांटा गया था। ऐसे ही दूसरी पाली में प्रथम पाली का प्रश्नपत्र बांटा गया था। परीक्षा में गड़बड़ी व पेपर लीक की शिकायतों के बाद 18 व 19 जून को द्वितीय पाली में हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इससे करीब 10 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हुये थे।
परीक्षा निरस्त किये जाने के बाद ही अभ्यर्थी नई तारीख को लेकर परेशान थे और भर्ती बोर्ड कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि इस बार 25 व 26 अक्टूबर को पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा कराई जाएगी। ताकि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो।