जम्मू। सीमांत आरएसपुरा के नवा पिंड इलाके में रविवार को 47 साल पहले गोली, बारूद सहित दफनाए गए व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ।
सीमा के पास साफ सफाई के दौरान जेसीबी से मिट्टी खोदने के दौरान सीमा सुरक्षा बल की 78 बटालियन के जवानों को एक कंकाल के साथ जंग लगी तीन मैग्जीनें व 20 गोलियां मिलीं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कंकाल किसी सैनिक का रहा होगा, जिसकी मौत के बाद उसे सीमा पर दफना दिया गया होगा।
इसी बीच, सीमा सुरक्षा बल कंकाल व उसके पास से बरामद गोली और बारूद की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने समय से यह दबे हुए थे।