बस्ती में छावनी थानांतर्गत भदोही ढाबे के पास फोरलेन पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस्ती से इलाहाबाद जा रही रोडवेज़ बस अचानक बंद हो गई जिसे धक्का लगा रहे आठ यात्रियों को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल यात्रियों के फैजाबाद के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक और संदिग्ध ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।