शेखपुरा। जिले में बेखौफ अपराधियों ने बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक का अपहरण कर लिया।अपहृत शाखा प्रबंधक जिला के कसार शाखा में पदस्थापित थे और वे नालंदा जिला के बड़गांव के रहने वाले थे ।
गुरुवार की शाम कसार स्थित बैंक शाखा से घर बड़गांव जाने के दौरान बीच रास्ते में अपसढ़ मोड़ के पास अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया। वे रोज बाइक से ही घर से अॉफिस आते-जाते थे।
जिले के एसपी दयाशंकर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिली है, तहकीकात की जा रही है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे। अभी तक किसी तरह की फिरौती की मांग नहीं की गई है और ना ही अपहरण की कोई वजह ही सामने आई है।