श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के नेवा, पुलवामा में मंगलवार की सुबह आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान जख्मी हो गया। घायल जवान उपचार के लिए बादामी बाग स्थित सैन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस बीच, सुरक्षाबलों ने हमले के बाद भागने में कामयाब रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रखा है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब एक बजे आतंकियों ने नेवा पुलवामा स्थित सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल एसओजी के संयुक्त शिविर पर पहले ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड शिविर के बाहरी हिस्से में गिरा और इसमें कोई धमाका नहीं हुआ।
ग्रेनेड के गिरने के बाद जब सुरक्षाकर्मी उसे नकारा बनाने के लिए आगे अाए तो शिविर से कुछ ही दूरी पर अंधेरे में घात लगाए बैठे आतंकियों ने उन पर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
अन्य जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। लेकिन आतंकी अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से भाग निकले। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शिविर के साथ सटे इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है।