सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को चुनौती दी है कि यदि वह खुद को योग्य मानते हैं तो अपर्णा यादव से बहस करके देख लें। एक टीवी चैनल से बातचीत में अपर्णा यादव को भाजपा में लेने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह यादव परिवार की बहू बनने से पहले भी सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं।
खुद पर ठाकुरवाद के लग रहे आरोपों का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर हीनभावना में नहीं रहता हूं। गर्व है कि मैं क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ और फिर संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा, ‘सच्चा क्षत्रिय तो वही है, जो छत्र बनकर गरीब, दीन दुखियों के कल्याण के लिए अपने जीवन को होम कर दे।’ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उच्च कुल में पैदा हुआ हूं। भारत का हर नागरिक ऐसे कुल में पैदा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को अच्छे कुल को माना गया है
सीएम योगी ने कहा कि आज भी हमारी नीति है कि कोई किसी का बेटा या बेटी है तो उस आधार पर हम उसे टिकट नहीं देते हैं। पूर्वांचल में भाजपा की संभावनाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम फिर से धूम-धड़ाके के साथ वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के तमाम जिलों में कनेक्टिविटी से लेकर जनकल्याण योजनाओं तक के तमाम काम हुए हैं।