बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना के अलावा भागलपुर, पूर्णिया, दिल्ली और मुंबई में छापेकारी की है। भागलपुर में जिन दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें बिग शाप, फ़ैशन प्लेनेट, पुरुषम, फैशन प्वाइंट, प्रगति, रिवॉक और स्पाइकर के शो रूम शामिल हैं। इनके मालिकों के घरों पर भी आयकर की टीम पहुंची है।
सृजन घोटाला में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पहले ही मोदी परिवार पर आरोप लगा चुके हैं। जून महीने में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि घोटाले में उप मुख्यमंत्री के रिश्तेदार शामिल हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी।
तेजस्वी ने जून महीने में ट्विटर पर सृजन सहकारी समिति के कई बैंक खातों का विस्तृत विवरण साझा करते हुए दावा किया कि सुशील मोदी की रिश्तेदारों रेखा मोदी और उर्वशी मोदी के बैंक खातों में भी सृजन घोटाले के पैसे डाले गए हैं।