श्रीनगर (एएनआइ)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा हथियार बरामद किए गए हैं। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को अनंतनाग के मुनवार्ड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। आतंकियों के खिलाफ इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। आतंकियों के समर्थन में पत्थरबाजों के आने की आशंका के चलते एतिहातन पूरे जिले में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।