रोडवेज बसों में बहनें शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक मुफ्त सफर कर सकेंगी। इस दौरान परिवहन निगम की साधारण, अनुबंधित, वोल्वो, स्कैनिया, एसी शताब्दी व जनरथ बसों में फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा। पुरुष और बच्चों को टिकट लेकर ही सफर करना होगा।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी गुरु प्रसाद ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास से रक्षाबंधन पर बहनों को दूसरी बार एक दिन के लिए फ्री बस सेवा की सौगात मिली हैं। रविवार को रक्षाबंधन के दिन प्रदेश भर की महिला यात्री हर श्रेणी की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी।
रक्षाबंधन स्पेशल बसें शुरू, सीटें खाली
रक्षाबंधन स्पेशल बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया। स्पेशल बसों का संचालन 29 अगस्त तक होगा। इस दौरान रोडवेज बस में सफर करने वाले यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट upsrtconline.co.in पर एडवांस या तत्काल में सीटें बुक कराकर सफर कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में साधारण बसों से लेकर सस्ती एसी बस सेवा जनरथ के अलावा वोल्वो, स्कैनिया व एसी शताब्दी बसों में सीट खाली हैं।
25 अगस्त को संचालित बसों का ब्यौरा
कहां से कहां बसों की संख्या बसों की सेवा खाली सीटों का ब्यौरा
लखनऊ दिल्ली 58 सुबह 7 से रात 12 बजे तक सीटें खाली हैं
लखनऊ जयपुर 03 दोपहर ढाई, शाम 5 व रात आठ बजे सीटें खाली हैं
लखनऊ गोरखपुर 70 सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक सीटें खाली हैं
लखनऊ इलाहाबाद 38 सुबह साढ़े तीन से रात 11 बजे तक सीटें खाली हैं
लखनऊ वाराणसी 13 सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक सीटें खाली हैं