![](http://overlook.co.in/wp-content/uploads/2022/02/10feb-8.jpg)
सैनिक स्कूल चंद्रपुर ने में टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों की भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सैनिक स्कूल की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन 28 फरवरी 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी सैनिक स्कूल की वेबसाइट sainikschoolchandrapur.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आगे देखिए रिक्तियों का ब्योरा व अन्य शर्तें-
टीजीटी हिंदी: 1 पद
पीजीटी अंग्रेजी: 1 पद
पीजीटी फिजिक्स: 1 पद
पीजीटी केमिस्ट्री: 1 पद
पीजीटी गणित: 1 पद
पीजीटी बायोलॉजी: 1 पद
पीजीटी कम्प्यूटर साइंस: 1 पद
लैब असिस्टेंट फिजिक्स: 1 पद
लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री: 1 पद
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी: 1 पद
आवेदन योग्यता – सभी पद के लिए योग्यता शर्तें अलग-अलग हैं। विस्तृत सूचना के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क- 500 रुपए, आरक्षितों को 250 रुपए।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी, पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में क्लास लेना और अंत में साक्षात्कार होगा। प्रत्येक चरण में पास होने के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 33 फीसदी अंक स्कोर करना जरूरी है। पहले चरण की परीक्षा के बारे में परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले स्कूल की वेबसाइट sainikschoolchandrapur.com पर सूचना प्रकाशित कर दी जाएगी।