नोएडा सेक्टर-50 स्थित लॉकर रूम में लगातार चौथे दिन आयकर विभाग की जांच जारी रही। विभाग की अन्वेषण शाखा ने लॉकरों के संचालकों से संपर्क साधा, लेकिन बुलाने के बावजूद कोई नहीं आया। इसके बाद कटर के जरिये पांच लॉकरों को कटवाया गया।आयकर विभाग के अधिकारियों के होश उड़ते गए। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छह करोड़ से अधिक की नकदी और तीन करोड़ रुपये से अधिक के जेवर लॉकरों से मिले हैं।सेक्टर-50 में निजी एजेंसी के लॉकर रूम में कालाधन छुपाने की सूचना मिलने पर शनिवार शाम आयकर विभाग की टीम ने यहां दबिश दी थी। रूम में 600 से ज्यादा लॉकर मिले, जिन्हें खुलवाया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, पांच लॉकर संदिग्ध मिले। जब लॉकर खुले तो सभी अधिकारी चौंक गए। लॉकरों में नकदी को देखकर अधिकारियों को नोट गिरने की मशीनें मंगानी पड़ीं। देर रात तक नोटों की गिनती जारी रही।