अविमुक्तेश्वरानंद सोमवार को माघ मेले में फैली अव्यवस्था के लिए मेला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार जहां मेले के लिए पर्याप्त देने की बात कह रही है, वहीं साधु-संत और कल्पवासी सुविधाओं के लिए मारे मारे फिर रहे हैं और प्रशासन बजट का अभाव बताकर पल्ला झाड़ रहा है। धन की कमी आड़े आ रही है तो मेला प्रशासन इसे सार्वजनिक करे।
त्रिवेणी मार्ग स्थित शंकराचार्य शिविर में सोमवार को पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि माघ मेले के दो स्नान पर्वों के बीतने के बाद भी अभी साधु- संत और कल्पवासी सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं। मेला कार्यालय जाने पर उन्हें बजट की कमी बताई जा रही है। जबकि, योगी सरकार कह रही है कि बजट की कोई कमी नहीं है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि अगर वास्तव में बजट की कमी है .