पंजाब सीएम चन्नी के भतीजे व सहयोगी पर ईडी की कार्रवाई जारी, अब तक 10.7 करोड़ रुपये मिले

अवैध बालू खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को ईडी ने 10 स्थानों पर छापे मारे थे। इस दौरान जांच एजेंसी ने हनी और उसके सहयोगी के आवास से छह करोड़ रुपये और प्रापर्टी के कागजात बरामद किए थे। बुधवार को एजेंसी ने 3.9 करोड़ रुपये की नकदी और बरामद की है।ईडी ने मंगलवार तड़के मोहाली, लुधियाना, पठानकोट व फतेहगढ़ साहिब में कार्रवाई शुरू की थी। सबसे पहले टीम हनी के मोहाली सेक्टर-70 होमलैंड हाइट्स स्थित आवास पर पहुंची। यहां से ईडी के अधिकारियों ने संदीप नाम के एक युवक को हिरासत में लिया और उसे लेकर लुधियाना पहुंची।सूत्रों के मुताबिक हनी के घर से चार करोड़ व संदीप के आवास से दो करोड़ रुपये मिले हैं। अधिकारियों की एक टीम फतेहगढ़ साहिब के हलका अमलोह के गांव बुग्गां कलां में कांग्रेस के पूर्व सरपंच रणदीप सिंह बुग्गा के घर भी पहुंची। यहां भी पूरे दिन अधिकारियों की टीम डेरा डाले रही। पूर्व सरपंच कैबिनेट मंत्री और हलका अमलोह के विधायक रणदीप सिंह नाभा के करीबी बताए जा रहे हैं।