चित्रकूट गैंगरेप हत्याकांड के मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट के समक्ष पेश न होने पर डीजी सीबीसीआईडी को कोर्ट ने 20 जनवरी को फिर तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह 10 बजे उपस्थित होंगे। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और मामले की सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने शिव विजय की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डीजी सीबीसीआईडी के पेश होने की जानकारी मांगी। सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि वह वर्चुअली कनेक्ट होंगे लेकिन वह कनेक्ट नहीं हो सके। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। कोर्ट ने कहा कि जब पहले से ही पेश होने के लिए कहा गया है तो उन्हें वर्चुअली प्रस्तुत रहना चाहिए।कनेक्टिविटी न होने से डीजी सीबीसीआईडी पेश नहीं हो पा रहे हैं। कोर्ट ने जांच के मामले में रिपोर्ट पूछी तो बताया गया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है।सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि मामले में जांच अभी जारी है और घटना से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।