पटियाला विधानसभा सीट: क्या कांग्रेस सिद्धू को उतारेगी मैदान में? 20 साल से है अमरिंदर सिंह का दबदबा

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के बिगुल बज चुके हैं। राजनीतिक दलों के द्वारा धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) इस मामले में आगे चल रही है। हालांकि उसने भी अभी तक पटियाला विधानसभा सीट के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जहां से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

 पटियाला सीट पर करीब 20 वर्षों से कैप्टन अमरिंदर सिंह का कब्जा है। 2002 से लेकर 2014 तक लगातार वह यहां से विधायक रहे। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में में अमृतसर सीट पर बीजेपी के अरुण जेटली को मात देने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

कैप्टन अमिरंदर सिंह की राह अब कांग्रेस से अलग हो चुकी है। उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है, जिसका गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से हुआ है। आपके बता दें कि 2017 के चुनाव में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली शिरोमणि अकाली दाल ने एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया है।

कैप्टन के सामने होंगे सिद्धू?

कांग्रेस ने फिलहाल पटियाला सीट से अपने उम्मीदवार के नाम नहीं तय किए हैं। हालांकि, कांग्रेस की एक धरा का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को यहां से कैप्टन को चुनौती देनी चाहिए। हालांकि, इसको लेकर फैसला पार्टी आलाकमना को तय करना है। खबर है कि इस सप्ताह के अंत तक कांग्रेस पार्टी अपने कैंकिडेट के नाम की घोषणा कर सकती है।

पटियाला सीट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का दबदबा रहा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 68.98 प्रतिशत मत प्राप्त किए थे। उन्होंने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी बलबीर सिंह को 52 हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया था। आपको बता दें कि कैप्टन को कुल 72586 मत मिले थे।