सीएम चार जनवरी को कासिमपुर तापीय परियोजना समेत 113 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कासिमपुर तापीय परियोजना से करीब एक किलोमीटर दूर नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कालेज के ठीक सामने मुख्यमंत्री का पंडाल लगाया जा रहा है।
कासिमपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कासिमपुर तापीय परियोजना के अलावा 113 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें नौ का लोकार्पण व 104 का शिलान्यास करेंगे। इसमें आवास विकास, यूपी सिडको, सीएनडीएस, उप्र समाज कल्याण निर्माण निगम, नगर निगम, हरदुआगंज तापीय विस्तार, त्वरित आर्थिक विकास योजना योजनाओं को शामिल किया गया है। छह हजार करोड़ रुपये कासिमपुर तापीय परियोजना व 225.578 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं को इसमें शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री मंच से पहले कासिमपुर तापीय व अन्य 113 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद कासिमपुर तापीय परियोजना के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने जाएंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले के दो हजार विद्यार्थी सीएम के कार्यक्रम में जाएंगे। इसमें 750 को कार्यक्रम स्थल पर टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। इसमें कुछ विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करेंगे।
इस तरह का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था
-56.105 का पंडाल
-12 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
-दो हजार बच्चों लैपटॉप टेबलेट वितरण
तीन से पांच हजार लोग तीन साइड से देख सकते हैं.
तीन एलईडी लगेंगी
प्रांगण, नवाब सिंह चौहान ग्रामोदय इंटर कालेज के ठीक सामने
मंच के ठीक पीछे हेलीपैड
छोटी बड़ी 113 लोकार्पण एवं शिलान्यास
कासिमपुर तापीय परियोजना से कार्यक्रम स्थल की दूरी लगभग 1 किलोमीटर