
हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है। दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगी रोक के बाद सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया है।
हिमाचल प्रदेश अभी ओमिक्रॉन से अछूता है। वर्तमान परिस्थितियों के बीच अगर कहीं ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी तो हालात पर काबू पाना मुश्किल होगा। शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली, कुल्लू, धर्मशाला सहित कई अन्य पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं।
पर्यटन निगम सहित निजी होटलों में इस दौरान विशेष आयोजन भी प्रस्तावित हैं। इसी बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है। ऐसे में सैलानियों ने हिमाचल का रुख करने की तैयारियां कर ली हैं। प्रदेश में 25 दिसंबर से बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है।
ऐसे में बर्फबारी के नजारे देखने के लिए भी सैलानियों का हिमाचल में आना तय है। इन परिस्थितियों के बीच कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी तैयारी नहीं की है। सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे होने का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटी सरकार को समय रहते इसको लेकर बंदोबस्त करने की जरूरत है।