भाजपा के एक नेता के निजी सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) से हथियार छीनने की नाकाम कोशिश के बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए।
कल आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के बल्हामा में भाजपा नेता अनवर खान के पीएसओ कांस्टेबल बिलाल अहमद की सर्विस राइफल छीनने की कोशिश की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि खान के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने आतंकवादियों की यह कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान अहमद को एक गोली भी लग गई।
प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि हथियार और गोला बारूद सहितअन्य सामग्री भी वहां से बरामद की गई है। मुठभेड़ स्थल पर तलाश जारी है क्योंकि घटना के समय वहां तीसरे आतंकवादी के होने की खबर भी थी।