सोमवार को नोएडा का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहा। वहीं, ग्रेटर नोएडा का खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। ठंडी हवा की गति कम होने के कारण ठंड का प्रभाव रविवार के मुकाबले कम रहा।
ग्रेटर नोएडा का 290 रहा। जबकि रविवार को ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 160 दर्ज किया गया था। वहीं, नोएडा का 203 था। यानि दोनों शहरों में पिछले 24 घंटों में वायु प्रदूषण काफी बढ़ा। रविवार शाम से ही हवा की रफ्तार कम होने लगी थी जिससे रात में प्रदूषित कण आसमान में ज्यादा ऊपर नहीं जा सके।
शाम को भी सेक्टर-62 और 116 में एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थ्री में शाम को एक्यूआई 314 दर्ज किया गया। जबकि नॉलेज पार्क फाइव में 300 से कम रहा। आने वाले एक दो-दिनों में हवा की रफ्तार कम रहती है तो वायु प्रदूषण और भी बढ़ेगा।
रविवार को शीत लहर के साथ ही अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री दर्ज किया गया था। जिससे सुबह और रात के साथ ही दिन में भी काफी ठंड थी। मंगलवार को ठंड से थोड़ी और राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रह सकता है।
पांच दिनों का एक्यूआई
दिसंबर नोएडा ग्रेटर नोएडा
20 303 290
19 203 160
18 256 240
17 255 222
16 314 308