हेडफोन लगाने की वजह से नहीं सुनाई दी ट्रैन की आवाज -हुई महिला की मौत

कानो मे हेडफ़ोन लगाकर रेल की पटरी पार कर रही महिला की ट्रैन के आगे आने से मौत हो गयी। हादसा जालंधर मे हुआ। लोगो ने महिला को आवाजे मारी लेकिन उसने कानो पर हेडफ़ोने लगा रखा था जिसके कारन उसे सुनाई नहीं दिया और उसकी मौत हो गयी। फाटक बंद होने पर भी महिला रेल क्रासिंग को पार कर रही थी। फाटक के दोनों ओर खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाए लेकिन महिला ने न तो ट्रेन का हॉर्न सुना और न लोगों की आवाज। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, ट्रेन महिला को अपने साथ 50 मीटर तक घसीटते ले गई। और उसकी मौत हो गयी।