
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के लिये प्रचार में जुटी हैं. इसी क्रम में अपर्णा यादव ने बाराबंकी की सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्या के समर्थन में देवा कस्बे के उदवतपुर गांव में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर जोरदार हमला बोला और लोगों से अपील की कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, उन्हें मुंह तोड़ जवाब दीजिएगा. मैं तो कहूंगी कि अगर मुंह तोड़ना भी पड़ जाए तो मुंह भी तोड़ दीजिएगा. अर्पणा यादव ने फतेहपुर निंदूरा में भी कुर्सी विधानसभा से प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप वर्मा के समर्थन में एक जनसभा की, जिसमें भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. अपनी जनसभा के दौरान अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री की तारीफ की और युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रदेश में सीएम योगी ने गुंडाराज खत्म कर दिया है. इसलिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर विधानसभा भेजें. अर्पणा यादव ने भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी. हम हनुमान की तरह लड़ेंगे और राम की तरह जीतेंगे. उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि आप लोग मतदान के दिन किचन में ताला लगा कर मतदान करें. पुरुषों से कहें खाना तभी मिलेगा जब मतदान करके आओगे. अपर्णा ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि यह ‘मोदी टीका’ है, लेकिन जब वह बीमार पड़े तो सभी विपक्षियों ने छिप-छिपकर टीका लगवाया. लेकिन मीडिया की वजह से बाद में उन सभी की वैक्सीन लगवाते हुए फोटो वायरल हो गई.