स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला मुख्यालय के अस्पतालों की दौड़ लगानी मजबूरी

अल्ट्रासाउंड, एक्सरे जैसी जांचों के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय के अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में भी मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

पीएचसी सेराघाट के हवाले अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ तीनों जिलों की हजारों की आबादी है लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है। अस्पताल में एंबुलेंस ले जाने के लिए सड़क भी बदहाल है। अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत कई जांचों का मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता।

डॉक्टर के अवकाश में रहने से दिक्कतें होती हैं। फार्मासिस्ट के भरोसे मरीजों को संतोष करना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि के लिए 65 किमी दूर अल्मोड़ा जाना पड़ता है।

एंबुलेंस के चलने लायक सड़क नहीं है। मरीजों को पीठ पर बिठाकर करीब 800 मीटर बदहाल मार्ग से अस्पताल पहुंचना पड़ता है