सोनभद्र में हुआ सड़क हादसा, तेजाब से भरें टैंकर से टकराया ट्रक

सोनभद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के पुसौली गांव के समीप सोमवार तड़के कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से तेजाब लदे टैंकर में घुस गया। हादसे में ट्रक का चालक व खलासी घायल हो गया। वहीं, टैंकर से तेजाब गिरने से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो गया और जाम लग गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खत्म कराने में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार रविवार की अर्धरात्रि के बाद चोपन की तरफ से वाराणसी की ओर जा रहे तेजाब लदे ट्रक का चालक पुसौली गांव के समीप ओवरब्रिज पर वाहन खड़ा कर सो गया। तड़के करीब साढ़े चार बजे कोयला लदा ट्रक बेकाबू होकर टैंकर में घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का एक हिस्सा फट गया जिससे तेजाब रीसना शुरू हो गया। 

तेजाब के बहने से सड़क पर आवागमन बंद हो गया। वहीं आसपास का वातावरण भी प्रदूषित हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल सुभाष राय दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाने में जुट गए। पुलिसकर्मियों ने वाहन में फंसे घायलों को निकाल कर एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। 

ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर भी जाम की नौबत आ गई है। कोतवाल सुभाष राय का कहना है कि घायल चालक खलासी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है।