सैनिक को महंगा पड़ा सोनपुर मेला का प्‍लान, रास्‍ते में पकड़कर जबरन करा दी शादी

वैशाली। बिहार के वैशाली के रहने वाले सेना के एक जवान को सोनपुर मेला देखने का प्‍लान महंगा पड़ा। रिश्‍तेदारों ने ही उसे पकड़ा और हथियार के बल पर जबरन शादी करा दी।  सेना के जवान ने इसका विरोध किया, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई। अब मामला पुलिस के पास पहुंचा है।
बाइक से सोनपुर मेला के लिए निकला
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के बिदुपुर थाने के कथौलिया गांव निवासी राम अशीष राय का पुत्र कृष्ण मोहन राय भारतीय सेना का जवान है। वह हैदराबाद में पदस्थापित है। शनिवार को वह अपने जीजा रंजीत राय के कहने पर सोनपुर मेला घूमने के लिए एक बाइक से निकला।
रिश्‍तेदारों ने साजिश रच कराई शादी
रास्ते में उसकी जीजा के एक रिश्‍तेदार से मुलाकात हुई। उसके कहने पर उसके साथ सैदपुर गणेश स्थित एक घर गया। जैसे ही दोनों पहुंचे, वहां दर्जनों लोगों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी और देर रात बंदूक के बल पर सैनिक कृष्ण मोहन राय की शादी जितेंद्र राय की पुत्री रीना कुमारी के साथ करा दी।
पुलिस ने छापेमारी कर किया बरामद
जब जवान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। बड़े भाई रंजन राय ने बिदुपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध भाई के अपहरण की  शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सैदपुर गणेश में जितेंद्र राय के घर पर छापेमारी कर नवविवाहित जोड़े को बरामद कर लिया। दोनों से पूछताछ चल रही है।