
झींझक/डेरापुर। मंगलपुर थाना क्षेत्र के सेवारामपुर गांव में भैंस चराने गए किसान का गुरुवार सुबह सेंगुर नदी में शव उतराता मिला। जांच के बाद पुलिस ने पैर फिसलने से नदी में डूबने की आशंका जताई है। वहीं परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परौंख गांव के मजरा सेवारामपुर गांव निवासी किसान हरपाल सिंह (47) बुधवार की शाम गांव के पास ही सेंगुर नदी किनारे भैंस चराने गया था। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन उसे रात भर खोजते रहे, लेकिन पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह हरपाल सिंह का शव गांव से कुछ दूरी पर सेंगुर नदी किनारे पानी मेें उतराता मिला। परिजनों ने शव को पानी से निकाला और सूचना पुलिस को दी।
किसान की मौत पर पत्नी सरला देवी, पुत्र कोमल, कमल, सुभाष व पुत्री मीना, सुलेखा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के पुत्र कोमल ने बताया कि बुधवार की शाम पिता भैंस चराने गए थे। उन्हें तैरना नहीं आता था। आशंका है कि पैर फिसलने से नदी में गिरने से उनकी मौत हुई है। एसएसआई मंगलपुर राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव ने बताया कि पीएम व पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने पर शासन से नियमानुसार सहायता दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।