सीएम योगी बोले यूपी बिजली की ओवरबिलिंग की शिकायतों जल्दी से जल्दी हल निकाला जाए

शहरों से लेकर गांवों तक बिजली उपभोक्ताओं की बड़े पैमाने पर ओवरबिलिंग की मिल रही शिकायतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ओवरबिलिंग की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को टीम-9 की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बकाये पर किसी किसान का बिजली कनेक्शन न काटा जाए। 

मुख्यमंत्री ने किसानों को बिजली बकाये में राहत देने के लिए जल्द एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू करने के निर्देश भी दिए हैं। इस बीच गर्मी में बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताते हुए पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को कम से कम समय में बदलवाने के निर्देश भी दिए हैं।

दरअसल, विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस साल बिजली दरों में कोई इजाफा न किए जाने के बाद बिजली कंपनियों ने मनमाने ढंग से लोड बढ़ाकर चोर दरवाजे से राजस्व बढ़ाने का फार्मूला निकाला है। पूरे प्रदेश से काफी संख्या में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में एकाएक बढ़ोतरी हो गई। शिकायतें मिलने पर जब इसकी जांच कराई गई तो खुलासा हुआ कि अभियंताओं ने नियम-कानून के मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं के लोड बढ़ा दिए हैं जिससे ज्यादा बिल आ रहा है। बुधवार को मामला ऊर्जा मंत्री के  संज्ञान में आया तो उन्होंने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता की होगी जांच

उधर, पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों के फुंकने और समय से न बदलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों से ट्रांसफार्मर फुंकने के पीछे लापरवाही की शिकायत आई है। इनकी जांच करवाकर गुणवत्ता में कमी मिलने पर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर कम से कम समय में बदलने का प्रयास किया जाए। गौरतलब है कि इस वर्ष प्रदेश में 1,07,912 ट्रांसफार्मर छतिग्रस्त हुए हैं। जहां सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंके हैं उनमें गाजीपुर, बलिया, चंदौली, देवरिया, आजमगढ़, महाराजगंज, अलीगढ़, मऊ, हापुड़, जालौन, हाथरस, तथा मेरठ हैं। ऊर्जा मंत्री ने इन जिलों में ट्रांसफार्मर ज्यादा फुंकने की जांच कराकर अधिकारियों की जबाबदेही तय करने को कहा है।