सीईटी बीएड: 1.12 लाख ने पास की परीक्षा, अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

13 अगस्त को आयोजित की गई बिहार सीईटी बीएड 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं ।

काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 12 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 1,36,772 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,17,968 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 1,12,146 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है। 

अभ्यर्थी  आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं