
सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने के कारण आठ दिन से आवाजाही ठप है। मलबा न हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारेेबाजी की।
सेनू गांव के पूर्व प्रधान मलक नेगी, कुलदीप चौहान, अजय सिंह, सरेंद्र ने नारेबाजी कर कहा कि लगातार हो रही बारिश से सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर मलबा आ रखा है। ग्रामीणों ने कुछ स्थानों पर खुद मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया लेकिन तीन चमोला सांकला गदेर के ऊपर, जाबर और गैरोली के पास आए भारी मलबे को हटाने के लिए कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कहा गया लेकिन मलबा हटाने का काम तेज गति से नहीं किया गया। उन्होंने विभाग के खिलाफ भी नारेबाजी की। सेनू, चमोला, गैरोली, कनोठ, सिमल्ट आदि गांवों के सैकड़ों लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता गोपी डिमरी ने कहा कि सड़क बंद होने से लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द मोटर मार्ग खोलने की मांग की।
पीएमजीएसवाई के एई पन्नी लाल का कहना है कि सिमली-शैलेश्वर मोटर मार्ग पर जेसीबी लगाई गई है। मोटर मार्ग पर बडे़-बडे़ पत्थरों के आ जाने से समय लग रहा है। कंप्रेशर मशीन से पत्थरों को तोड़कर बंद पडे़ मोटर मार्ग को खोलने के प्रयास जारी हैं।