सड़क से संसद तक मुद्दा उठाएगी जदयू, नीतीश की पार्टी ने बनाई खास रणनीति

अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की रविवार को फिर से वकालत की। उन्होंने कहा कि हम इस मांग को सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे। ललन ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर बिहार के लोग कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। यह हमारा हक है। बिहारवासियों के हक की आवाज हमलोग सड़क से सदन तक उठाते रहेंगे।