सड़क किनारे खडे़ ट्रक में जा घुसी कार, दो लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह तेज गति से जा रही एक कार सड़क के किनारे खडे़ ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस जांच अधिकारी तुलछा राम ने बताया कि अजमेर-बीकानेर एनएच पर बुटाटी और पुनासा फांटा के बीच सरद राजोद गांव के पास पुष्कर की तरफ तेज गति से जा रही एक कार सड़क के किनारे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार 35 वर्षीय मांगीलाल प्रजापति और 38 वर्षीय कमलादेवी की मौत हो गई। हादसे में सात अन्य लोग घायल हो गये हैं।

जांच अधिकारी तुलछा राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।