संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा विपक्ष, भविष्य की रणनीति बनाने के लिए आज बैठक

विपक्षी दलों के सांसद आज संसद में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने राज्यसभा में महिला सदस्यों के साथ कथित धक्कामुक्की के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन से पहले, भविष्य की रणनीति बनाने और बुधवार को राज्यसभा में हुई घटनाओं पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों में विपक्षी दलों के नेता राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सदन भवन स्थित कक्ष में सुबह 10 बजे बैठक करेंगे।

राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने बुधवार को सदन में हुई घटनाओं को लेकर सरकार पर आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्होंने अपने 55 साल की संसदीय राजनीति में ऐसे स्थिति नहीं देखी कि महिला सांसदों पर सदन के भीतर हमला किया गया हो। पवार ने कहा कि सांसदों को नियंत्रित करने के लिए 40 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को बाहर से सदन में लाया गया। यह दर्दनाक है। यह एक हमला है।