वेस्ट यूपी और दिल्ली के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West Uttar Pradesh) और दिल्ली के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एसएसपी समेत व कई जिलों के एसपी/एसएसपी को ईमेल के जरिये मिली है। इस ईमेल में कहा गया है कि 72 घंटों के भीतर दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा।

ईमेल मंगलवार शाम पांच बजे भेजा गया, तब से जिले में हाईअलर्ट घोषित है। सिविल पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के साथ समन्वय कर चेकिंग कर रही है। डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन के साथ ही आसपास के क्षेत्र और ट्रेनों में सघन तलाशी ली जा रही है। जिले में भी मॉल्स, मल्टीप्लेक्स, बस अड्डों समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हजरत निजामुद्दीन में भी तैयारी पूरी
एसएसपी गाजियाबाद की आफिशियल ईमेल एड्रेस पर जीमेल की ही आइडी से दो लाइन का मेल आया था। यही मेल मेरठ व शामली के भी कप्तानों को भेजा गया है। मेल में लिखा है कि गाजियाबाद, मेरठ और शामली को अगले 72 घंटे में उड़ा देंगे। बम रख दिए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। ईमेल मिलने के बाद से ही दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा है। सभी सुरक्षा एजेंसियां मेल के स्नोत को जांचने में जुट गई हैं। सूचना के आधार पर एटीएस, आइबी, एसटीएफ, यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे इंटेलिजेंस भी मामले में लगी हुई हैं।

जिलेभर में चौकसी बढ़ाई

धमकी के बाद जीआरपी और आरपीएफ के साथ कोऑर्डिनेशन कर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग चलाई जा रही है। सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि चेकिंग के साथ हर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को बताते रहें। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में जिन भी थानाक्षेत्रों में रेलवे स्टेशन या हॉल्ट पड़ रहा है उन्हें विशेष निर्देश दिए गए हैं। नगर कोतवाली, विजयनगर, कविनगर व लोनी समेत अन्य थानों के प्रभारियों से कहा गया है कि वे रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के आसपास निरंतर गश्त कराएं।

यहां पर बता दें पिछले महीने अप्रैल में भी शामली सहित वेस्ट यूपी के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी शामली रेलवे स्टेशन मास्टर विक्रांता सरोहा के नाम साधारण पोस्ट की गई थी। चिट्ठी आतंकी संगठन जैश ए-मोहम्मद के कमांडर के द्वारा भेजे जाने बताई जा रही थी। चिट्ठी मिलने के बाद से आईबी सहित कई जांच एजेंसियां सतर्कता बरत रही थी।