विराट ने की पूरी कोशिश, फिर भी वायरल हो ही गई बेटी वामिका की पहली तस्वीर

अनुष्का ने वमिका को छुपाने की भी कोशिश की और उधर कोहली भी रिक्वेस्ट करते नजर आए कि बेबी का फोटो मत लो। आपको बता दें, इसी साल विराट और अनुष्का 11 जनवरी को माता – पिता बने थे, जिसके बाद उन्होंने निर्णय किया यह कि वे जब तक अपनी बच्ची को एक्सपोज नहीं करेंगे, जब तक कि वह सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी। हालांकि तस्वीरें वायरल होने के बाद ये चर्चा भी हुई कि वामिका किस की तरह दिखाई देती हैं। विराट के फैन्स को वामिका की आंखें पिता की तरह नजर आईं जबकि चेहरा मम्मी अनुष्का की तरह नजर आया।

 जनवरी में हुआ जन्म

बेटी के जन्म की जानकारी विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी थी, लेकिन तब भी उन्होंने वमिका का चेहरा नहीं दिखाया था। इस पोस्ट के कैप्शन​ में उन्होंने लिखा था, “हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर को हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।

अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।