
गाजियाबाद। जनपद में सबसे कम बालक-बालिका लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों में महिला एवं बाल कल्याण विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है। इन ग्राम पंचायतों में अनुपात बढ़ाने के लिए विभाग गरीब परिवार की बेटियों की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही उनके सपने को साकार करेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने मंगलवार को बताया किजनपद में सबसे कम लिंगानुपात वाली ग्राम पंचायतों में बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाने के लिए विभाग पहल करने जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना है।