विधवा और वृद्ध महिलाओं को बना दिया मातृत्व वंदन योजना का लाभार्थी

मातृत्व वंदन योजना में एक गांव की करीब 300 अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दे दिया गया। हैरानी की बात यह है कि आशा, आंगनबाड़ी वर्कर को भी इनकी जानकारी नहीं हुई। इनमें कई महिलाएं ऐसी हैं, जो विधवा और 50 वर्ष से अधिक आयु की है। कई महिलाओं के बेटी बेटों के विवाह भी हो चुके हैं। यही नहीं, सुडियावा गांव की अपात्र महिलाओं को जिला अस्पताल समेत दमखोदा, बिथरी चैनपुर, नवाबगंज, बहेड़ी आदि सीएचसी से मातृत्व वंदन योजना की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी गयी है। अब इस मामले में जांच शुरु होने के बाद गांव में हड़कम्प मच गया है।

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सुडियावा गांव में अपात्र महिलाओं को मातृत्व वंदन योजना के लिए पात्र दर्शा कर बड़ा घोटाला किया गया। गांव के ही पिता-पुत्र ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैंक खातों में 5000 रुपये भेजने का झांसा देकर उनके आधार कार्ड ले लिए। उन्हें 1500 रुपये देने की बात कहकर उनके बैंक खातों में मातृत्व वंदन योजना के 5000 रुपये भिजवा दिए। इसके बाद पिता पुत्रों ने सभी महिलाओं के बैंक खाते से रुपये निकलवा कर खुद 3500 ले लिए और उन्हें 1500 रुपये दिए। गांव में 300 से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया। इनमें से कई महिलाएं विधवा और 50 वर्ष से अधिक आयु की है। यही नहीं, उनके बेटे और बेटियों का विवाह भी हो चुका है। अब इस मामले की जांच शुरू होने के बाद गांव में हड़कम्प मच गया है। शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डा. अजमेर सिंह ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो पूरी हकीकत सामने आ गई। उन्होंने कहा कि सीएमओ ने इस मामले में एसीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं। मातृत्व योजना में घोटाले की जानकारी मिलने पर मैंने भी मामले की जांच की है। कई अपात्र महिलाओं ने योजना का लाभ ले लिया है। उनकी जानकारी की जा रही है। वह अपनी जांच रिपोर्ट एसीएमओ को देंगे

60 साल की कांती बोली मोदी ने रुपये भेजने की बात कहकर ठगा

मातृत्व वंदन योजना का लाभ पाने वाली 60 वर्ष की कांती देवी के दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी की आयु 30 वर्ष है और सबसे छोटा बेटा हाईस्कूल का छात्र है। कांती ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उनसे प्रधानमंत्री की ओर से उनके खाते में रुपये भेजने की बात कह उनसे आधार कार्ड व अन्य अभिलेख ले लिए थे। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उनके खाते में मातृत्व वंदन योजना के रुपये भेजे जा रहे हैं। रुपये आने के बाद उस व्यक्ति ने उनसे रुपये निकलवाकर 1500 रुपये पकड़ा दिए और 3500 रुपये खुद रख लिए।

अपात्र महिलाएं बोलीं, ठगों के खिलाफ दर्ज कराएंगी मुकदमा

मातृत्व वंदन योजना में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद इसका लाभ लेने वाली अपात्र महिलाओं में हड़कम्प मच गया है। गांव की हीराकली, विमला, नेमवती, विनीता, पुष्पा देवी, ऊषा देवी, रामबेटी आदि का कहना है कि गांव के पिता पुत्र ने उन्हें ठगा है। अब वह उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराएंगी।

आशा कार्यकत्री बोली हमने नहीं जमा किया कोई फार्म

मातृत्व वंदन योजना में बड़ा गोलमाल सामने आने के बाद गांव की आशा कार्यकत्री कामना देवी और लज्जा देवी खासी परेशान हैं। उनका कहना है कि गांव की 300 से अधिक अपात्र महिलाओं ने योजना का लाभ ले लिया है। उनके स्तर से किसी भी महिला का फार्म जमा नहीं किया गया है। हैरानी की बात यह है कि लाभार्थी महिला के खाते में तीन किस्तों में आने वाले रुपये अपात्र महिलाओं के खाते में एक ही किस्त में भेज दिए गए।