लोससभा चुनाव-2019 / चुनाव प्रचार में नेताओं के लिए जलेबी ~140 और पकौड़े ~150 किलो

चंडीगढ़. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए 171 चीजों के रेट तय किए हैं। इस रेट के अनुसार ही इन चीजों का खर्च उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। कमीशन ने इस बार सिरोपे का रेट भी तय किया है जो 90 रुपए, कागज की टोपी 2 रुपए और प्रिंट वाली टोपी की कीमत 15 रुपए के अलावा फूलों के हार की कीमत बड़े-छोटे के हिसाब से 10 और 15 रुपए तय की गई है।  उधर, चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके प्रति उम्मीदवार खर्च की सीमा 70 लाख रखी है। चुनावी खर्च संबंधी सीईओ ने बताया कि लोकसभा उम्मीदवार को इससे ज्याद रुपए खर्च करने की अनुमति नहीं होगी।

रोटी की थाली 70 रुपए की :
खाने-पीने की चीजों में बेसन की बर्फी 200 रुपए किलो, खोए की बफी 250 रुपए किलो, जलेबी 140 रुपए किलो और पकौड़े 150 रुपए किलो के हिसाब से रेट तय किया गया है। साधारण रोटी वाली थाली की कीमत 70 रुपए रखी गई है, जबकि चाय के कप की कीमत 8 और कॉफी की 12 रुपए होगी।

बड़ी बस का किराया 4500, छोटी बस 3000 में :

ट्रांसपोर्ट के मामले में बड़ी बस का किराया 4500 रुपए और छोटी बस का किराया 3000 रुपए तय किया गया है। रेहड़े का एक चक्कर 60 रुपए में पड़ेगा। ऑटो रिक्शा पर चुनाव प्रचार का खर्च 2000 रुपए प्रतिदिन होगा, जबकि हैवी साउंड सिस्टम का खर्च 5000 रुपए जबकि लाउड स्पीकर और एम्प्लीफायर 800 रुपए प्रतिदिन में पड़ेगा।