केन्द्रीय चुनाव- आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चुनावी रथ पश्चिम यूपी से अपनी यात्रा शुरू करेगा। उसके बाद बृज, रुहेलखंड, बुन्देलखंड होता हुआ पांचवें चरण में अवध अंचल में पहुंचेगा। छठे चरण में लोकसभा का चुनावी रथ अवध से होता हुआ पूर्वांचल में दाखिल होगा और फिर अंतिम व सातवें चरण में पूर्वांचल की लोकसभा सीटों पर चुनाव सम्पन्न होगा। यूपी में सभी सात चरणों में चुनाव होंगे। प्रदेश में 2014 में पिछला लोकसभा चुनाव छह चरणों में हुआ था।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया होली से पहले 18 मार्च से शुरू हो जाएगी। पहले चरण की 8 लोकसभा सीटों के लिए 18 मार्च से नामांकन की प्रकिया शुरू होगी। दूसरे चरण में बृज क्षेत्र में चुनाव होना है और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी 19 मार्च से शुरू होगी। इस नाते इस बार बृज की होली भी चुनावी रंग में सराबोर होगी। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने भी इस बार के लोकसभा चुनाव को महात्योहार घोषित किया है। प्रदेश में पहले चरण के चुनाव से गेहूं की फसल भी कटने लगी, इस नाते ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान अलग ही नजारा दिखेगा।
UP में त्रिकोणीय मुकाबला: कांग्रेस, भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन मे संघर्ष
मतदान पर्ची पहचान पत्र के तौर पर मान्य नहीं
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जारी पर्ची पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं होगी। मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ आयोग द्वारा जारी 11 अभिलेखों में से कोई एक लाना होगा। नक्सल प्रभावित इलाकों चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी विस सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही करवाया जाएगा।