लालू यादव ने दी जनगणना के बहिष्‍कार की धमकी, बिहार में तेजस्‍वी यादव ने जाति के मसले पर कसा तंज

बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने जाति (Caste Based Census) और आरक्षण (Reservation for OBC) के मसले को लेकर आक्रामक रूख अख्तियार कर लिया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) ने जाति आधारित जनगणना नहीं होने की स्थिति में इसका बहिष्‍कार करने की धमकी दे दी है तो तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्‍व वाली नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार इससे डर क्‍यों रही है? राजद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) पर निशाना साधा गया है।

लालू ने कहा – ऐसे आंकड़ों का क्‍या अचार डालेंगे

बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्‍वी यादव के अलावा पार्टी के आधि‍कारिक ट्विटर अकाउंट से ताबड़तोड़ ट्वीट कर इसका साफ संकेत दे दिया गया कि पार्टी एक बार फिर से मंडल की राजनीति पर खुल कर चलने का इरादा कर लिया है। लालू ने कहा कि अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं। देश की बहुसंख्यक आबादी का जब जनगणना से भला नहीं हो रहा है तो फिर जानवरों की गणना वाले आंकड़ों का अचार थोड़े ही डालेंगे।